- चितरंगी पुलिस ने 800 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।
_____________________________________
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत चितरंगी पुलिस की छापेमारी कार्यवाही में 800 गांजा के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट मे लॉकडाउन में गांजा तस्कर के द्वारा जमकर अवैध मादक पदार्थ गांजे का व्यापार किया जा रहा है जिस सूचना उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी डीएन राज के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे का व्यापार कर रहे आरोपी बब्लू साकेत पिता अजोरे साकेत उम्र 30वर्ष जो अपने पास गांजा रखकर स्कूल के पास विक्रय कर रहा था जिसके अड्डे पर पुलिस के दबिश देने से आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम गांजा अनुमानित बाजार मूल्य 12000₹ बरामद होने पर गांजा तस्कर को पुलिस टीम नें धर दबोचा जिसके बाद थाना चितरंगी के अपराध क्रमांक 156/21 धारा 8 /20( B) एनडीपीएसएक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया यहां से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक अंजनी सिंह प्रधान आरक्षक प्रमोद वैश्य प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पांडेय महिला प्रधान आरक्षक सुहागिया पटेल आरक्षक अनूप यादव आरक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक विपिन पाडेय आरक्षक चंद्रकेश यादव शामिल रहे।