झोखो चेक पोस्ट का चितरंगी तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण।
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के आदेश अंतर्गत मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत आदेश दिनांक 01/05/2021के परिपालन में चितरंगी तहसीलदार कुनाल राउत द्वारा तहसील अंतर्गत संचालित कोविड-19 चेक पोस्ट झोखो का औचक निरीक्षण किया गया और लाकडाउन का उलंघन करते पाये जाने से कई वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया तथा चेकपोस्ट पर आनडियुटी कर्मचारियों को आवश्य निर्देश दिया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट प्रभारी राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय सहायक प्रभारी रमेशचन्द्र तिवारी, जगदीश्वरी प्रसाद द्विवेदी, , प्रकाश नारायण शिक्षक एस एल रावत ए एस आई नारायण बसोर कोटवार आदि उपस्थति रहे।