14 घंटे बाद निकाला जा सका नदी में डूबे युवक का शव
मोरवा में शुक्रवार शाम बिजुल नदी में नहाने के दौरान डूबे अनिल साहू का शव अल सुबह गोताखोरों द्वारा कई प्रयासों के बाद निकाला जा सका। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम बिजुल नदी में अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने गए अनिल साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी भूसा मोड़ सिंगरौली की डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद बिजुल बांध के पास भारी संख्या में ग्रामीण एवं अनिल के परिजन पहुंचे थे। कई बार प्रयास करने के बाद भी जब उसका शव नहीं मिला तो मोरवा पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली। देर शाम तक गोताखोरों ने शव को ढूंढने का प्रयास किया परंतु वह विफल रहे। जिसके बाद शनिवार सुबह पुनः प्रयास के दौरान बिजुल नदी में युवक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है।