उपखण्ड अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई
सिंगरौली 3 जून माड़ा में पदस्थ उपखण्ड अधिकारी संपदा सर्राफ एवं प्रभारी तहसीलदार सुमित गुप्ता के स्थानांतरित होने पर ईको एडवेंचर पार्क माड़ा में शासकीय सेवकों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां सादे समारोह में उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गयी.
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट शाखा के लिए स्थानांतरित उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार को अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इस अवसर पर टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य राजस्व सेवकों ने एसडीएम एवं नायब तहसीलदार के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लोक सेवक इसी तरह होना चाहिए जो सबकी सुनें और उचित न्याय दें. एसडीएम से सबको सीख लेनी चाहिए. उन्होंने जो अपने कार्य अवधि में कार्य किया है वह उत्कृष्ट है. विदाई समारोह में बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई. विदाई समोरह में नागेन्द्र सिंह थाना प्रभारी माड़ा, प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी बन्धौरा, नवागत प्रभारी तहसीलदार माड़ा शारदा प्रसाद प्रजापति, नायब तहसीलदार मकरोहर संजय जाट, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण, माड़ा के समस्त अधिवक्ता गण एवं सभी उपखण्ड माड़ा के कर्मचारियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्यो की बधाई देते विदाई समारोह संपन्न हुआ.