हिंडालको महान के पुनर्वास कालोनी मझिगँवा में महेश्वर मंदिर में हुई शिवलिंग की हुई धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा
सिंगरौली 1 जून हिंडालको महान के विस्थापितो की पुनर्वास कालोनी मझिगँवा में ग्रामीणों को पूजा अर्चना के लिये निगमित सामाजिक दायित्व के तहत मंदिर का निर्माण कराया गया जिसमें तीन दिवसीय पूजनोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिव परिवार कीमूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रतिष्ठा से पूर्व गांव में बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्तमंदिर में शिवजी, माता पार्वती व उनके दोनों पुत्र गणेश व कार्तिकेय केसाथ नंदी व शिवलिंग की स्थापना के लिए तीन दिनों से चल रहे आध्यात्मिक कर्मकांड के बीच पुरोहित पंडित व उनके सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ उक्त मूर्तियां मंदिर में स्थापित की गई।साथ ही महेश्वर बाबा के नाम से मंदिर का नामकरणकिया गया । सोमवार से आरंभ शिव पाठ की समाप्ति के पश्चात जन कल्याण की कामना से महायज्ञ में हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ,वित्त प्रमुख सुशान्त नायक,पवार प्लांट हेड सी.एस. सिंह,मानव संसाधन सह प्रमुख ब्योमकेश मोहंतीव सी एस.आर प्रमुख यशवंत कुमार सपत्नी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति दी। देर शाम तक आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।