गढ़वा थाना क्षेत्र में हत्या करने वाले अपराधी के घर पर चला बुलडोजर
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चितरंगी उपखंड के थाना गढ़वा अंतर्गत बगदरा चौकी क्षेत्र के ग्राम छिवलहिया के भूर्तिया टोला में महुआ व्यापारी की हत्या कारित करने वाले धारा 302,201,34 IPC के आरोपी सूर्यमणि यादव के शासकीय जमीन पर बने हुए कच्चे मकान तथा बाडी को JCB से ढहा कर जमींदोज किया गया।
तत्संबंध की जानकारी देते हुए प्रभारी तहसीलदार जान्हवी शुक्ला ने बताया कि शासकीय जमीन से बेदखल कर बने कच्चे मकान को गिराया जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। निश्चित तौर पर प्रशासन की इस कार्यवाही से अपराधियों के हौंसले पस्त होने के साथ-साथ भय भी व्याप्त हुआ है। मौके पर टी आई गढ़वा अनिल उपाध्याय , प्रभारी तहसीलदार जान्हवी शुक्ला नयाब तहसीलदार बेलबंसी सहित चौकी बगदरा प्रभारी विनोद सिंह उनका बल,चौकी नौडिहवा प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे,चितरंगी टी आई DN राज, एवं उनका बल तथा महिला पुलिस बल मौजूद रहा।