मासूम से दोस्ती कर किशोर ने किया अप्राकृतिक कृत्य के बाद बेरहमी से कत्ल घूरीताल गांव में मासूम छात्र के ब्लाईंड मर्डर कांड का खुलासा

मासूम से दोस्ती कर किशोर ने किया अप्राकृतिक कृत्य के बाद बेरहमी से कत्ल घूरीताल गांव में मासूम छात्र के ब्लाईंड मर्डर कांड का खुलासा

बीते गुरुवार कि सुबह घूरीताल निवासी 10 वर्षीय छात्र अभय शाह के अंधे कत्ल का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक बुधवार कि रात मोहल्ले में आई बारात में गए छात्र अभय को उसके दोस्त ने बहला-फुसलाकर घर के पीछे तरफ निर्जन सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर अभय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। दर्द से चीखने चिल्लाने कि कोशिश करता तब तक वह मुंह और गला दबाए रखा जिससे छात्र अचेत हो गया। इसके बाद उसने सिर में वजनी पत्थर से कई वार किया तथा चुपचाप अपने घर जाकर सो गया।
गुरुवार सुबह मासूम छात्र का शव देखकर क्षेत्र में हाहाकार मच गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था तथा मृत छात्र के परिजन अपने पुराने विरोधी परिवारों पर हत्या का आरोप लगाते रहे। घटना कि सूचना पर एसपी वीरेंद्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, शहर कोतवाल अरुण पांडेय सदल बल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को उचित कार्रवाई एवं न्याय का भरोसा दिलाते हुए एफएसएल टीम से जांच कराई एवं शव का पंचनामा अंत्यपरीक्षण उपरांत हर एक पहलू कि सूक्ष्म जांच करते हुए रक्तरंजित अंतःवस्त्र जप्त करते हुये साक्ष्य गवाह के साथ नाबालिग हत्यारोपी को गिरफ्तार कर धारा 377, 302 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।
एसपी वीरेंद्र सिंह एवं एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में एसआई उदय चंद्र करिहार, रामजी शर्मा, उपेंद्रमणि शर्मा, एएसआई अवधेश पटेल, पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, बीपी कोल, पिंटू राय, वीरेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक जितेंद्र संगत, अभिमन्यु उपाध्याय, दिलीप भाकर, कमल जागीरदार, विवेक तिवारी शामिल रहे।