प्लास्टिक प्रोसेसिंग” में प्रशिक्षण देकर एनसीएल बदल रही युवाओं का जीवन 1— 92 युवाओं को मिली नौकरी, 230 अन्य का चल रहा प्रशिक्षण

प्लास्टिक प्रोसेसिंग” में प्रशिक्षण देकर एनसीएल बदल रही युवाओं का जीवन
1— 92 युवाओं को मिली नौकरी, 230 अन्य का चल रहा प्रशिक्षण

सिंगरौली 13 मई भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत केंन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सीपेट) की मदद से, स्थानीय युवाओं को “मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग” (एम.ओ. पी.पी.) में प्रशिक्षण दे रही है | अभी तक चुने गए लगभग 330 प्रशिक्षुओं को प्लास्टिक इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत प्लास्टिक प्रसंस्करण, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग जैसे अनेक संवर्गों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है | वर्तमान में यह प्रशिक्षण सीपेट के भोपाल, लखनऊ और ग्वालियर स्थित केन्द्रों पर चल रहा है | भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे 80 में 40, ग्वालियर में 50 में से 12 जबकि लखनऊ में 200 में से 40 लोगों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और पुणे, ग्वालियर आदि में स्थित संस्थानों में नौकरी भी मिल चुकी है | शेष प्रशिक्षुओं को भी छह माह का कोर्स पूरा होने के उपरांत रोजगार दिलवाने का प्रावधान किया जाएगा | इस निःशुल्क आवासीय कार्यक्रम के तहत एनसीएल ने 500 स्थानीय युवाओं को लगभग 3.5 करोड़ की लागत से प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है | स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का पाठ्यक्रम शुल्क, पाठ्यक्रम सामग्री, वर्दी, प्रशिक्षण किट, आवास और प्रशासनिक शुल्क एनसीएल द्वारा दिया जाता है । सभी प्रशिक्षुओं का चयन एनसीएल द्वारा एक शिविर लगाकर किया गया था | गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क(एनएसक्यूएफ) द्वारा तय मापदण्डों के अनुसार तैयार किया गया है और साथ ही राष्ट्रीय कौशलयोग्यतासमिति(एनएसक्यूसी) द्वारा स्वीकृत है । कंपनी ने इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित अधिकतम अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है |