मोरवा पुलिस का जन चौपाल जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक
मंगलवार शाम सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर राम जानकी मंदिर के समीप में *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। मोरवा पुलिस द्वारा लगाए गए इस *जागरूकता शिविर* में जहां *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने लोगों को महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम, नशे के दुष्परिणाम आदि के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी। जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने बताया कि साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अपनी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करें। इससे अपराधी आपकी निजी जानकारी का प्रयोग कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपके बैंक खाते में रखी रकम को भी निकाल कर आप को कंगाल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को कहा की अपने बच्चों पर विशेष तौर से ध्यान दें उनकी संगत का असर उनका आगामी भविष्य पर पडता है। इसलिए अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि बच्चों के ऊपर विशेष ध्यान रखें। गौरतलब है कि *सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन पर चलाए जा रहे जन जागरूकता शिविर में *अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में निरीक्षक द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था जहां पूर्व *पार्षद विमल गुप्ता समेत बीट प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह परिहार, सतीश दीक्षित एवं अरविंद चतुर्वेदी* के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।