चितरंगी पुलिस की कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत पकड़ाया।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा चलाए जा रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत चितरंगी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत जप्त किया ।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली विरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन व एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक के सतत् निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी निरीक्षक डीएन राज के द्वारा रेत माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज को मुखवीर के जरिए थाना चितरंगी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया कर्थुआ तरफ से अवैध रेत लोड कर परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत वाहन क्रमांक एमपी 66ए 5502 को घेराबंदी कर धर-दबोचा तथा ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए अपराध क्रमांक 158/22 धारा 379,414 आईपीसी,भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,41,42,52 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,27,29,50,51 खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4,21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा कर जिला दंडाधिकारी न्यायालय सिंगरौली को राजसात की कार्यवाही पत्र भेजा गया है। उक्त जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा काराया गया है ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला सउनि मुनेन्द्र देव पांडेय प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय आरक्षक विपिन पांडेय, जितेंद्र तिवारी, रविदत्त पांडेय, जुझार मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।