रेडक्रॉस सोसाइटी ने मनाया संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट का जन्मदिवस, कलेक्टर एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित

रेडक्रॉस सोसाइटी ने मनाया संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट का जन्मदिवस, कलेक्टर एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित

रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट (1828-1910) के जन्मदिवस पर आज दिनांक 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थेलेसीमिया दिवस डीडीआरसी बिल्डिंग में रेडक्रॉस के केंद्रीय कार्यालय में प्रातः 9 बजे से मनाया गया।

यह कार्यक्रम रेड क्रॉस प्रेसिडेंट एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चंद्र नायक सीजीएम एन टी पी सी विंध्याचल परियोजना, श्री राज मोहन श्रीवास्तव चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी, श्री एस डी सिंह वाईस चेयरमैन के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें इनके साथ श्री पी के विश्वास महाप्रबंधक मानव संसाधन व इनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

इस वर्ष 08 मई 2022 जो रेड क्रॉस दिवस मनाया गया इस अवसर पर जो संस्था रेड क्रॉस के स्थापना से लेकर अब तक रक्क्तदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया है , उनके सम्मान के स्वरूप में समर्पित था यह कार्यक्रम ।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रिलायंस सासन पावर लिमिटेड को 13 कैम्प में 372 यूनिट रक्तदान करने पर श्री रवि मिश्रा लीगल हेड, सीआईएसएफ कमांडेंट रिहंद नगर को 6 कैम्प में 205 यूनिट रक्तदान करने पर श्री क्रिस्टोफर डुंगडुंग, जन प्रयास फाउंडेशन को 4 कैम्प में 144 यूनिट रक्तदान करने पर श्री अमरदीप भारूका, श्री शिवेंद्र पांडेय एवं श्री राकेश गोयल, भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली द्वारा 2 कैम्प में 140 यूनिट रक्तदान करने पर श्री सुंदर शाह, विनोद चौबे और श्रीमती पूनम गुप्ता, टीम युवा ग्रुप सिंगरौली को 3 कैम्प में 126 यूनिट रक्तदान करने पर श्री आशीष शुक्ला, ब्राह्मण समाज सिंगरौली द्वारा 3 कैम्प में 117 यूनिट रक्तदान करने पर श्री अमित द्विवेदी, लायंस क्लब मोरवा द्वारा 1 कैम्प में 112 यूनिट रक्तदान करने पर श्री जे एन श्रीवास्तव एवं संजय सिंह, संत निरंकारी मंडल सिंगरौली द्वारा 3 कैम्प में 106 यूनिट रक्तदान करने पर श्री नरेश शाह, अदानी पावर लिमिटेड द्वारा 4 कैम्प में 95 यूनिट रक्तदान करने पर श्री प्रमोद यादव, रिलायंस कोल माइंस मुहेर द्वारा 2 कैम्प में 71 यूनिट रक्तदान करने पर डॉक्टर आई सी मांझी, एल एंड टी सरई द्वारा 2 कैम्प में 57 यूनिट रक्तदान करने पर श्री मनीष कुमार, श्री साई शेल मंगलम कॉलेज द्वारा 1 कैम्प में 51 यूनिट रक्तदान करने पर श्री गोपाल जी श्रीवास्तव, वोल्टास लिमिटेड निगाही द्वारा 1 कैम्प में 51 यूनिट रक्तदान करने पर श्री सोमेन भादुड़ी, सेपिएंट इंटरनेशनल स्कूल मोरवा द्वारा 1 कैम्प में 50 यूनिट रक्तदान करने पर श्री संजय प्रताप सिंह, मिश्रा पॉलीक्लिनिक एवं नर्सिंग होम द्वारा 14 कैम्प आयोजित किए गए थे, से डॉक्टर डी के मिश्रा, गुंजन, अजय त्रिपाठी, लवकुश दुबे आदि सभी को कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा, एनटीपीसी सीजीएम श्री सुभाष चन्द्र नायक, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन श्री राजमोहन श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी से 97 लोग नए युथ मेंबर्स जोड़े गए जिनको सदस्यता प्रमाण देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव डॉक्टर डी के मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरमैन श्री एस डी सिंह ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य श्री संजय प्रताप सिंह, डॉ आर डी द्विवेदी, प्रभारी ब्लड सेंटर, श्री राजा राम केशरी, श्री मिथलेश मिश्रा, श्रीमती बबिता जैन, श्रीमती मनोरमा शाहवाल, श्री अभिलाष जैन,जमुना सोनी,
इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जय प्रकाश दुबे, श्री अरविंद प्रकाश, डॉक्टर विकास तिवारी, श्री हरिशंकर गुप्ता, सुश्री राधा देवी, सुश्री अर्पिता सिंह, सुश्री देवयानी शुक्ला, श्री श्याम बाबू यादव, श्री शिवकांत शाह ने अमूल्य योगदान दिया।