अपनी समस्याओं को पुलिस से बेझिझक साझा करें- निरीक्षक आर पी सिंह
तेजी से बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभयिान के जरिए गांव गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में *सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह* के निर्देशन पर *बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह* ने *कसर के ग्राम हड़बडिया में जन जागरूकता/ जनचेतना शिविर* आयोजित कर स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों को अपराध संबंधी बारीकियां समझाईं। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर किसी को अपनी समस्याओं को पुलिस से साझा करने में बिल्कुल नहीं हिचकना चाहिए। पुलिस उनकी समस्या का हरसंभव निराकरण करने में तत्पर रहती हैं। उन्होंने *यातायात समेत नशे के हो रहे दुष्परिणाम, ईएफआईआर, एसटी- एसटी एक्ट समेत साइबर फ्रॉड* के विषय में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के विषय में बताते हुए निरीक्षक आर पी सिंह ने कहा कि साइबर फ्राड से संबंधित प्रचार प्रसार के बावजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे है। आप किसी भी अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें, अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।