सिंगरौली जिले के गढ़वा पुलिस ने 22 वर्ष से फरार 5 हजार का इनामी फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफतार

सिंगरौली जिले के गढ़वा पुलिस ने 22 वर्ष से फरार 5 हजार का इनामी फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफतार

*◆श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीरेंद्र सिंह सर् IPS के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अनिल सोनकर सर् ADL SP एवं श्रीमान SDOP महोदय श्री राजीव पाठक की निगरानी व मार्गदर्शन में आज 22 वर्षों से फरार वारन्टी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।*
*◆अप.64/2000 धारा भा0द0वि0 380,34 बाइस वर्ष से फरार स्थायी वारंटी उमन कोल उर्फ उमा पिता जयराम कोल उम्र 40 वर्ष निवासी अकला थाना गढ़वा जिला सिंगरौली को उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।*

*◆आज वारंटी को न्यायालय देवसर पेश किया गया*

*◆माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी को जेल भेज गया।*

*◆गिरफ्तारी में अहम भूमिका Asi रामनिवास द्विवेदी आर.572 सुदर्शन चौहान आर.698 सर्वदानंद राय,मुकेश पाण्डेय,अरविन्द यादव,विजय यादव की रही।*