एनसीएल की ब्लॉक बी परियोजना ने वार्षिक उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य किया हांसिल

एनसीएल की ब्लॉक बी परियोजना ने वार्षिक उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य किया हांसिल

सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र ने 3 दिन रहते कुल 5.47 मिलियन टन उत्पादन कर अपना वार्षिक उत्पादन लक्ष्य हांसिल कर लिया है | ब्लॉक बी को वर्ष 2021-22 में कुल 5.47 मिलियन टन उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया था |

यही नहीं परियोजना ने विगत वर्ष की तुलना में 18.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अभी तक 6.48 एमटी कोयला प्रेषण कर अपने वार्षिक लक्ष्य से अधिक कोयला ग्राहकों को भेजा है |

अभी तक एनसीएल की तीन परियोजनाओं जयंत, झिंगुरदा एवं ककरी ने भी अपना वार्षिक उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया है।

ब्लॉक बी क्षेत्र की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन), डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक), श्री राम नारायण दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने ब्लॉक बी प्रबंधन व कर्मियों को बधाई दी है ।

वित्त वर्ष 2021-22 में एनसीएल ने 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 6.44 % की वृद्धि के साथ 121.25 मिलियन टन उत्पादन कर लिया है । कोयला प्रेषण में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने अभी तक 15.42 % वार्षिक वृद्धि के साथ लगभग 124.58 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है ।

गौरतलब है कि ब्लॉक बी एनसीएल की एक महत्वपूर्ण परियोजना है जहां पर हरित खनन व प्रेषण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है | एनसीएल की फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं में से एक, ब्लॉक-बी सीएचपी के नवनिर्मित साइलो से कोयला रेक लोडिंग सफलतापूर्वक चल रही है । इसकी मदद से एनसीएल आईआर रेक के माध्यम से दूरस्थ स्थानों में संचालित विद्युत संयंत्रों व अन्य उपभोक्ताओं को आसानी से कोयला उपलब्ध करा रही है ।