सिंगरौली सीधी सीमा पर बने गोपद पुल के गड्ढों का अतिशीघ्र कराया जाए भराव- हेम प्रताप

सिंगरौली सीधी सीमा पर बने गोपद पुल के गड्ढों का अतिशीघ्र कराया जाए भराव- हेम प्रताप

सिंगरौली देवसर 28 मार्च सिंगरौली जिला एवं सीधी जिला के सीमा पर बने गोपद पुल के ऊपर गड्ढे हो जाने की वजह से बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों का भी चलना मुश्किल हो गया है।दरअसल इस गोपद पुल से होकर भारी भरकम वाहनों सहित छोटे वाहन चालकों को भी आवाजाही में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।हालांकि उक्त पुल के रखरखाव की गुजारिश पूर्व में भी की गई थी परंतु अब तक ऐसा देखा जा रहा है कि खुली मुंडी पुल पर सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम अब तक नहीं किये जा सके हैं।गौरतलब हो कि उक्त पुल सीधी एवं सिंगरौली दोनों जिलों को जोड़ने का एकमात्र साधन है जिसका रखरखाव अत्यंत आवश्यक है।वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता हेम प्रताप तिवारी ने सिंगरौली कलेक्टर एवं सीधी कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुजारिश किया है कि उक्त पुल पर हुए गड्ढों का भराव अतिशीघ्र कराया जाए जिससे आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना न हो और आवागमन की व्यवस्था भी सुगम हो सके।