रोजगार मेले में पात्र हितग्राहियो को कराये लाभान्वित: साकेत मालवीय

रोजगार मेले में पात्र हितग्राहियो को कराये लाभान्वित: साकेत मालवीय

सिंगरौली 22 मार्च जिले में 29 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो से संबंधित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित कराये तथा संबंधित अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर जो पात्र हैं उन्हे आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।
विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी साकेत मालवीय के अध्यक्षता में टीएल पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री मालवीय ने विभागावार शासन द्वारा संचालित जन कल्याकणकारी योजनाओ की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि वित्तिय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हितग्राहियो को संबंध में चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि जनपद पंचायतो के मुख्य कायर्पालन अधिकारी पंचायतवार आवेदन का प्राप्त कर उनका परीक्षण करे तत्पश्चात अंतिम परीक्षण के लिए अपने क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को अंतिम चयन के लिए सूची उपलंब्ध कराये ताकि पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ मिल सके। उन्होने उपार्जन की समीक्षा करते हुये कहा कि चना, मसूर, सरसो की खरीदी उपार्जन केन्द्रो में आज से प्रारंभ हो गई है। 25 मार्च से गेहु का उपार्जन प्रारंभ हो जायेगा सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में किसानो द्वारा कराये गये पंजीयन का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करे तथा उपार्जन केन्द्रो पर किसानो के बैठने के साथ पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रो पर आने वाले किसानो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना बीमा कराने के लिए प्रेरित करे। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि धारा 107/16 122 के लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करे। उन्होने निर्देश दिया कि फौती नामातरण, वारिसाना के लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में कराये। उन्होने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि टीकाकरण के दूसरे डोज से शेष बचे व्यक्तियो का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सभी जनपद पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी सुनिश्चित करे।उन्होने निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियो द्वारा भेजे गये पत्रो का विभागीय अधिकारी समय सीमा में उत्तर देना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये नवीन निर्माण कार्य सुभारंभ जन प्रतिनिधियो से भूमि पूजन कराकर करे। तथा जिन निर्माण कार्यो को पूर्ण करा लिया गया है उनका लोकार्पण भी जन प्रतिनिधियो से कराये।
उन्होने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि 100 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण विभाग प्रमुख मानीटरिंग कर प्रमुखता के साथ कराये साथ अन्य जो भी आवेदन पत्र लंबित है उनका भी संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराये। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि अपने क्षेत्रो में चिटपट् कंम्पनियो को चिन्हित कर इनके विरूद्ध कायर्वाही करना सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार रमेश कोल, दिवाकर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कायर्पालन अधिकारी अनुराग मोदी, एलडीएम अमर सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, कायर्पालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, व्हीपी उपाध्याय, उपयुक्त नगर निगम आर.पी बैस, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, अंग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम,यू सिद्दीकी, मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।