उपखंड अधिकारी माड़ा ने मिलावट मुक्त अभियान के तहत मिठाई की दुकानों की की जांच,खराब मिठाईयों को करवाया नष्ट
सिंगरौली 16 मार्च जिला प्रशासन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी माडा श्रीमती संपदा सर्राफ के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत होली के त्यौहार को दृष्टि में रखते हुए राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की संपूर्ण टीम ने माडा क्षेत्र के रजमिलान एवं माडा बाजार की आधा दर्जन से अधिक दुकानों की की जांच
जांच के दौरान
1- नंदू मिष्ठान भंडार रजमिलान किचन में अत्यधिक गंदगी पाई गई। मौके पर मिला हाफ बिन से अधिक मिठाइयों को नष्ट कराया। मौके पर खोवा का नमूने जांच के लिए । 10 केजी एक्सपायरी डेट का नारियल बुरादा नष्ट कराया।
2- मां काली मिष्ठान भंडार रजमिलान – मौके पर अत्यधिक गंदगी पाई गई एवं 20kg मिठाई 10 Kg बूंदी के लड्डू मैं फफूंदी लगे को नष्ट करायआ
3- मुन्ना मिष्ठान मन्ना मिष्ठान देखो का नमूना लिया 20 केजी मिक्स केक एक्सपायरी डेट के पाए जाने पर नष्ट कराया
4- बघेल होटल बघेल होटल में 5kg खोवा नष्ट कराया
5- कृष्णा रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट की सॉस नष्ट करवाई गई।