गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बकरी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बकरी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के ग्रामीण अंचल के थाना क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय बकरी चोरों का गिरोह पुलिस गिरफ्त में

थाना गढ़वा क्षेत्र और चितरंगी क्षेत्र में विगत माहों में बकरी चुराने वाले गैंग सक्रिय था। जो दिनांक 28/1/22 की रात घोघरा ग्राम में राम नरेश वैस के घर में अनधिप्रवेश कर बल पूर्वक बकरियों को उनका मुह बांध कर इंनोवा कार की डिक्की में भर रहा था उसके भाई सतेंद्र वैस के जाग जाने और उसके द्वारा रोके जाने पर सतेंद्र के सीने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। और सिर्फ एक बकरी चुराकर इंनोवा कार की डिग्गी में डाल कर भाग गया था, इसी प्रकार 1/10/21 की रात 3 बजे अपने साथियों के साथ ग्राम दिपवा निवासी पुनवासिया बैगा के घर से कुल 21 बकरी चुरा कर वाहन में लाद कर भाग गया था।
*अपराध का तरीका* बेहद व्यावसायिक रहता था। इनका गैंग दिन में बकरियों के बाधे जाने और मलोक के निवास की रेकी करता था।फिर रात को वारदात को अंजाम देता था। बकरियां आवाज न करें , इसके लिए उनके मुह में विशेष प्रकार का सुतली से बना मुह बन्द साथ लाते थे।और बांध कर गाड़ी में डिक्की और मिडिल सीट के लेग स्पेश में डालते थे।और वाराणसी जाकर बेच देते थे। थाना चितरंगी एरिया में भी इस गैंग द्वारा 2 वारदातें घटित की गई है।
इस गैंग को ट्रेस करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीरेंद्र सिंह सर् IPS की विशेष रुचि थी तथा सतत निगरानी रखी गयी थी।श्रीमान ADL SP महोदय श्री अनिल सोनकर सर्, SDOP श्री राजीव पाठक सर् द्वारा, मार्गदर्शन दिया जा रहा था।
UP पुलिस के बॉर्डर के थाना जुगैल के थानाध्यक्ष श्री DK चौधरी के द्वारा और थाना गढ़वा के TI अनिल उपाध्याय के द्वारा एक टीम बनाकर साइबर के माध्यम से जानकारी लगातार जुटाई जा रही थी।
इसी के क्रम में तलाश के दौरान कल शाम को एक टाटा सफारी का लोकेशन मिला जिसकी घेरा बंदी थानाध्यक्ष जुगैल UP की टीम द्वारा किया गया रोके जाने पर आरोपियों द्वारा जुगैल पुलिस पर कट्टे से फायर किया गया और mp बॉर्डर तरफ भागने पर जरिये फ़ोन सूचना मिलने पर थाना गढ़वा की पुलिस टीम जिसमे टीआई अनिल उपाध्याय और उनकी टीम ने बॉर्डर पर ग्राम रामडीहा, भीतरी की एरिया में घेरा बंदी की गई जो बदमाशान द्वारा गाड़ी ग्राम भीतरी थाना जुगैल अंतर्गत में पहाड़ जंगल मे छोड़ कर भागे ।
दोनो थानों की पुलिस ने पीछा किया, कुल 5 बदमाश थे। जिनका पीछा करने में up थाना जुगैल क्षेत्र के ग्रामीण भी थे।
3 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पिटाई कर रहे थे।जिसे वहां पहुंचकर बचाया गया गाड़ी सफारी में अवैध कोरेक्स एक बोरिया में मिली।जिसे थाना जुगैल द्वारा NDPS एक्ट में जप्त किया गया और कार्यवाही की गई आरोपी रामबाबू से एक कट्टा मिला।पूंछतांछ के दौरान आरोपियों ने उक्त बकरी चोरियों का जुर्म कबूल किया।
जिन आरोपियों को तीनो आरोपियों को जुगैल पुलिस ने बिधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया।
अरोपियांन..
1..रामबाबू भर 28 वर्ष निवासी चंदौली up
2. .दिलशाद खान 24 वर्ष निवासी कैंट वाराणसी
3..दिनेश पटेल 21 वर्ष निवासी कचनार वाराणसी
के गिरफ्तार किये गए।
2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना गढ़वा पुलिस द्वारा पश्चात में न्यायालय से रिमांड लेकर अग्रिम कारवाही की जाएगी।
सराहनीय कार्य..
टी आई अनिल उपाध्याय, थानाध्यक्ष जुगैल श्री DK चौधरी, उनका बल SI अभयनाथ सिंह,HC नागेंद्र सिंह ,सतेंद्र कुमार, HC गुलाब चौधरी सिंगरौली पुलिस टीम से चौकी इंचार्ज बगदरा श्री विनोद सिंह, SI, BL बंसल, आरक्षक मुकेश पांडेय,अरविंद यादव,विजय यादव,सर्वदानंद,सर्वेश,नंदलाल,रमेश,नरेंद्र चालक आशीष का कार्य सराहनीय रहा।