अच्छे और सफल मैनेजर कैसे बने? कार्यशाला का आयोजन

अच्छे और सफल मैनेजर कैसे बने? कार्यशाला का आयोजन

सिंगरौली 15 मार्च आज का युग कठिन प्रतिस्पर्धा एवं नित नये बदलते तकनीकों एवं अवधारणाओं का दौर है और अपने आप को अपने पेषे मे अपने आप को साबित करने के लिए सामजस्य एवं नई तकनीकी एवं योग्यताओं का समावेष जरूरी है । इसी क्रम में सासन पावर लिमिटेड के टेऊनिंग एवं लर्निंग डिपार्टमेंट के तहत सासन पावर लिमिटेड के इंजिनियर्स एवं अधिकारियों के लिए अच्छे और सफल मैनेजर कैसे बने कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इस क्षेत्र के विषेषज्ञ श्री अजय अग्रवाल कारपोरेट टेऊनर, रैपिड लर्निंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ने अपने सेशन में बताया गया कि यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में बैन्चमार्किग द्वारा एक्सपर्ट नहीं होगें तो आने वाले समय मे आप बहुत पीछे रह जायेगें, अत: आप जो भी करें पूर्ण समग्रता एवं चेतना के साथ करें और आने वाली नई तकनीकों अपने आप को अद्यतन करते रहें । इस कार्यक्रम के समापन में हैड ओ0एण्ड0एम0 आनन्द देशपाण्डे ने कारपोरेट टे्रनर अजय अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं उनके योगदान एवं मार्गदर्षन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यश्शाला में उपस्थित 88 मैनेजरों ने अपनी प्रतिभाओं को वर्ल्ड क्लास बनाने का संकल्प लिया । हैड-टेऊनिंग निषान्त कुमार गुप्ता, डी0जी0एम0 श्री रजत कान्ति घोष, पुष्पेन्द्र मिश्रा, एडमिन हेड श्री मूर्ति जी, सी0एस0आर0 प्रमुख श्री फुजैल अहमद जी का सहयोग इस कार्यशाला के सफल आयोजन में विषेश रूप से उल्लेखनीय रहा।