हिंडालको का सिक्योरिटी गार्ड ही निकला मास्टरमाइंड

हिंडालको का सिक्योरिटी गार्ड ही निकला मास्टरमाइंड

*कंपनी से लाखों रुपए के एलमुनियम टाइवर रॉड की चोरी के मामले में गिरफ्तार, बरगवां पुलिस ने किया खुलासा

बीते वर्ष दिसंबर माह में हिंडालको कंपनी से लाखों रुपए के एलमुनियम टाइवर रॉड की चोरी के मामले में पुलिस ने अब मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। ज्ञात हो कि इस मामले में अन्य आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं घटना का मास्टरमाइंड अब भी फरार चल रहा था जिसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की जा चुकी थी। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था जो अब सलाखों के पीछे है।

जानकारी अनुसार बीते 6 जनवरी को फरियादी राधाकृष्ण पाण्डेय पिता रामपाल पाण्डेय उम्र 61 वर्ष सुरक्षा अधिकारी एसआईएस हिण्डालको कम्पनी बरगवां ने बरगवां थाने में तहरीर दी थी कि 22-23 दिसम्बर की दरम्यानी रात में *हिण्डालको महान एल्यूमीनियम प्लंट बरगवां के एल.सी.आर-4 के पास गोदाम नं0 03 का गेट/सीट हटाकर टाइवर राड एल्यूमीनियम (20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती 2 लाख रूपये* का चोरी कर किया गया है। जिसपर थाना बरगवां मे अप.क्र. 09/2022 धारा 457, 380 भा0द0वि0 का पंजीबद्व कर उक्त सूचना *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह* को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर *अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी बरगवां आर पी सिंह* के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये समान की पतारसी की गई, जो थाना के आरोपियों *पिन्टू बियार वगैरह 04 नफर* को पूर्व मे गिरफ्तार कर चोरी का माल टाइवर राड एल्यूमीनियम *(20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती दो लाख रूपये* का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, वही मामले का *मास्टर माइन्ड हिण्डालको का पूर्व सिक्योरिटी गार्ड नीलेश कुमार यादव* पिता रंगलाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी पोखरी थाना सरई जिला सिंगरौली जो घटना दिनांक से ही फरार था, जिसे आज दिनांक 07.03.2022 को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जो अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी करना एवं मुखबिरी के लिये अन्य आरोपियों से *20 हजार रूप्ये* प्राप्त कर खर्च करना एवं बाद मे एल्यूमीनियम बिक्री होने पर पृथक से हिस्सा प्राप्त करने की बात काबुली गई। आरोपी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है। मामले मे पूर्व गिरफ्तार आरोपी अभी भी जेल में है। ज्ञात हो कि *आरोपी नीलेश कुमार यादव पूर्व मे हिण्डालको कम्पनी* में ही सिक्योरिटी गार्ड था, जिसे एल्यूमीनियम चोरी करते रंगे हाथ पकडे जाने पर हिण्डालको कम्पनी से निकाल दिया गया था।

*विषेष योगदान*
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में सउनि साहबलाल, प्र.आर. संजीत सिंह, रमेश प्रसाद, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विकेश सिंह, बृजेन्द्र धाकड का सराहनीय योगदान रहा है।