नगर निगम सिंगरौली के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ विनय सिंह नहीं रहे, अंतिम संस्कार हेतु गृह ग्राम माड़ो रीवा ले जाया गया
सिंगरौली 28 फरवरी बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली कार्यालय से सेवानिवृत्त रहे स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनय सिंह का आज सुबह भोर में अचानक निधन हो गया है जहां पर उनके चाहने वालों में मायूसी छायी है ।
वही बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह सुबह – सुबह टहलते थे जो लगभग 4:00 बजे भोर सुबह में निवास स्थान बैढन पर जिनका अचानक तबीयत बिगड़ते ही जहां पर उनका निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर को गृहग्राम माड़ो जिला रीवा ले जाया गया है।