क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 2 मार्च से शुरू होगा क्रमिक धरना प्रदर्शन

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 2 मार्च से शुरू होगा क्रमिक धरना प्रदर्शन

सिंगरौली देवसर 24 फरवरी देवसर क्षेत्र के विकास को लेकर पिछले कुछ दशकों से देवसर की लगातार हो रही उपेक्षा के कारण स्थानीय जनमानस में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष का माहौल व्याप्त है तथा क्षेत्र के जाने-माने प्रतिष्ठित समाजसेवी द्वय घनश्याम पाठक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं रमापति शुक्ला पूर्व सरपंच ने देवसर क्षेत्र के विकास को लेकर आगामी 2 मार्च से क्रमिक धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु संघर का बीड़ा उठाया है । प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के जाने-माने व लोकप्रिय समाजसेवी घनश्याम पाठक तथा उनके सहयोगी रमापति शुक्ल द्वारा क्षेत्र के पिछड़ेपन व उपेक्षित होने की वजह से अपनी 9 बिंदुओं की मांगों को लेकर आगामी 2 मार्च से तहसील कार्यालय के सामने क्रमिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है जिसमें मुख्य रुप से तहसील देवसर ,चितरंगी एवं सरई को मिलाकर देवसर को जिला बनाए जाने, दोसा मुख्यालय ग्राम पंचायत नोडिया को नगर पालिका का दर्जा दिलाए जाने तथा देवसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किए जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना देवसर में बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाने साथ ही देवसर में अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना, के अलावा वर्षो से बंद पड़े हुए बस स्टैंड का पुनरुद्धार कर चालू कराने और नवीन सब्जी मंडी का शीघ्र निर्माण कराए जाने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 का यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने इत्यादि मांगों को लेकर आगामी 2 मार्च से तहसील कार्यालय के समक्ष अपने सैकड़ों सही योगियों के साथ क्रमिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । उक्त धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की निद्रा भंग कर वर्षो से उपेक्षित देवसर क्षेत्र को उसका वाजिब हक दिलाने हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है ।