17 वर्ष से फरार इनामी स्थाई वारंटी को बरगवां पुलिस ने सीधी से किया गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह द्वारा फरार वारंटिओं की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने चोरी के मामले में बीते 17 वर्षों से फरार 2 हजार के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठकके मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीधी जिला कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरवा से अशोक कुमार बारी पिता तेजई बारी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी अशोक कुमार बारी पर वर्ष 2004 में चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 190/04 धारा 380 भादवि दर्ज किया गया था एवं वह लगातार पेशी से अनुपस्थित चल रहा था। बीते समय में पूरी जानकारी के बाद कई बार पुलिस की टीमें उसे पकड़ने भी गई परंतु हर बार वह मौका देखकर फरार होने में कामयाब रहा। जिस कारण उसपर दो हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस बार भी वह फरार होने की फिराक में था पर पुलिस की मुस्तैदी से वह पकड़ा गया। जिसे सिंगरौली लाकर आज न्यायालय में पेश किया है।
- उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रामचरण सतनामी, प्रधान आरक्षक अमित जयसवाल, सुरेंद्र कुमार, रमेश कोल आरक्षक अशोक यादव की उलेखनीय भूमिका रह