कोविड से मृत हुये 22 व्यक्तियो के वारिसो को मिली अनुग्रह सहायता राषि ग्याहर लाख की अनुग्रह राशि कलेक्टर द्वारा की गई स्वीकृत

कोविड से मृत हुये 22 व्यक्तियो के वारिसो को मिली अनुग्रह सहायता राषि ग्याहर लाख की अनुग्रह राशि कलेक्टर द्वारा की गई स्वीकृत

सिंगरौली 26 नवम्बर मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से प्राप्त निर्देशो एवं आपदा प्रबंधक प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा बैठक दिनांक 25 नवम्बर 2021 में प्राप्त दावो का परीक्षण उपरांत कारोना संक्रमण से मृत 22 व्यक्तियो के पात्र वारिसान को अनुग्रह राशि 50 हजार के मान से कुल राशि रूपये 11 लाख प्रदान किये जाने की स्वीकृती कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा प्रदान की गई है। जिसके तहत करोना संक्रमण से मृत हुये अंबिका पाण्डेय पिता तिलकधारी पाण्डेय निवासी ग्राम हर्रई पूर्व विधिक वारिस रामरती पाण्डेय को 50 हजार की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। इसी तरह से कमला देवी पति लालजी गुप्ता निवासी ग्राम गोभा तहसील देवसर वारिस लालजी गुप्ता पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता स्वीकृत राशि 50 हजार, नीलेश कुमार उपाध्याय पिता जगदीश उपाध्याय निवासी ग्राम ईटार तहसील देवसर वारिस माण्डवी उपाध्याय को 50 हजार, अजय कुमार सिंह पिता तेजप्रताप सिंह चंदेल निवासी ग्राम बरहवा टोला तहसील देवसर वारिस उर्मिला सिंह चंदेल को 50 हजार, सेमकली बर्मा पिता मोतीलाल बर्मा निवासी ग्राम ईटर तहसील देवसर वारिस मोतीलाल को 50 हजार की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर के द्वारा कोरोना से मृत हुये अरविंद कुमार पिता शिव प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम खैराही तहसील माड़ा वारिस पत्नी सविता देवी को 50 हजार, सुमित्रा सिंह पति छोटेलाल सिंह निवासी ग्राम रौदी वारिस तेज प्रताप सिंह पिता छोटेलाल सिंह को 50 हजार की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है। राम प्रताप साह पिता राजपाल साह निवासी ग्राम अमिलिया तहसील माड़ा वारिस पत्नी पंजू साह को 50 हजार, सुरेष वैद पिता जान वैद निवासी ग्राम गोरबी तहसील चितरंगी वारिस पत्नी अरूणानंद देवी को रूपये 50 हजार की अनुग्रह राषि स्वीकृत की गई है। इसी तरह से कन्हैया लाल पिता कुजल प्रसाद कोल निवासी ग्राम जरौधी तहसील सिंगरौली वारिस पत्नी तारामाती रावत को 50 हजार, शंकर बर्मा पिता मटुकधारी बर्मा निवासी ग्राम नंदगाव वारिस पत्नी संतोष बर्मा को 50 हजार , उमेष कुमार बैस पिता रामाधार बैस निवासी ग्राम बलियरी वारिस पत्नी पार्वती बैस को 50 हजार, पुरूषोत्तम पनिका पिता सुमेर पनिका निवासी ग्राम बिलौजी तेलियान वारिस पत्नी किस्मतिया को 50 हजार, कुश सिंह पिता बसंत सिंह निवासी ग्राम पचखोरा वारिस पत्नी श्वेता सिंह को 50 हजार, जमुना प्रसाद पनिका पिता सूरज प्रसाद पनिका निवासी ग्राम बिलौजी तेलियान वारिस पत्नी फूलवती देवी को 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई।
कलेक्टर ने कोरोना से मृत हुये अभय लाल बैस कन्हैयालाल बैस निवासी ग्राम बिलौजी तेलियान वारिस पत्नी सोबरनिया बैस को 50 हजार, सुधा दुबे पत्नी मकरध्वज दुबे निवासी ग्राम हर्रई वारिस पति मकरध्वज दुबे को 50 हजार, कन्हैयालाल पिता हरिप्रसाद जयसवाल निवासी ग्राम जरौधी वारिस पत्नी प्रमिला देवी को 50 हजार, रामचरित साकेत पिता रामकुमार साकेत निवासी ग्राम पड़ैनिया वारिस पत्नी रीना साकेत को 50 हजार, राजेश्वरी प्रसाद द्विवेदी पिता गैबीनाथ ब्रम्हण निवासी पिपरवान तहसील चितरंगी वारिस पत्नी शांती देवी को 50 हजार, भीखम सिंह पिता सुधई सिंह निवासी ग्राम बगढ़ा वारिस पत्नी मान कुमारी देवी को 50 हजार,सरिता दुबे पत्नी शैलेश दुबे निवासी ग्राम एम.आई.जी 157 विन्ध्यनगर वारिस पति शैलेश दुबे को 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि की स्वीकृती प्रदान की गई है।

 

 

 

राजस्व