सरई पुलिस ने सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी, पब्जी गेम में 50 पहनने के बाद नहीं दिया तो, कर दी हत्या
सिंगरौली 26 नम्बर सरई पुलिस ने सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी, पब्जी गेम में 50 पहनने के बाद नहीं दिया तो, कर दी हत्या
बताते चलें आपको की सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत 22 नवंबर को दसवीं का छात्र स्कूल से हुआ था लंच के समय लापता, जिसके बाद थाने में दर्ज की गई थी गुमशुदगी, व परिजन और पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुट गई, 2 दिन बाद स्कूल के पीछे तालाब में मिला था लाश| परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ढूंढ निकाला आरोपी को, पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र आशीष कुमार जायसवाल मोबाइल में गेम खेलने का शौकीन था, गेम में ₹50 हारने के बाद भी नहीं दिया ₹50 आरोपी को| तो आरोपी ने लंच टाइम में अरहर के खेत में ले जाकर पत्थर से सिर पर वार कर बेहोसी की हालत मे फेंक दिया था तालाब में, और मृतक की मोबाइल फोड़ कर अरहर के खेत में फेंक दिया था,तालाब से शव निकाला गया तो पता चला कि सिर पर पत्थर से वार किया गया है इस अंधी हत्या मे पुलिस ने एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अभिभावकों से थाना प्रभारी ने आग्रह किया है कि अपने बच्चों को मोबाइल से गेम खेलने पर मना करें|