भाकपा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा का आंदोलन हुआ संपन्न, इंटरसिटी ट्रेन चलाए जाने व विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग ज्ञापन

भाकपा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा का आंदोलन हुआ संपन्न, इंटरसिटी ट्रेन चलाए जाने व विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग ज्ञापन
सिंगरौली 18 अक्टूबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सिंगरौली के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन किया आंदोलन में बरगवां रेलवे स्टेशन व कटनी चोपन लाइन में चलने वाली गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग को आंदोलन में प्रमुख रूप से जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को चलाए जाने की मांग किया गया। आंदोलन को संबोधित करते हुए कामरेड संजय नामदेव ने कहा कि बरगवां रेलवे स्टेशन सिंगरौली जिले का इकलौता रेलवे स्टेशन है, जहां से सीधी से लेकर बीजपुर उत्तर प्रदेश तक के लोगों का आना-जाना होता है, इस स्टेशन से होकर अहमदाबाद कोलकाता व अजमेर कोलकाता एवं जबलपुर हावड़ा जैसी ट्रेनें गुजरती है, लेकिन बरगवां में शक्तिपुंज के अलावा किसी ट्रेन का स्टापेज नहीं है, स्टॉपेज न होने की वजह से सभी गाड़ियों की चेन पुलिंग रोज होती है, जिससे रेलवे विभाग और आम जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।भाकपा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा का आंदोलन हुआ संपन्न, इंटरसिटी ट्रेन चलाए जाने व विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग ज्ञापन, डीआरएम जबलपुर के नाम स्टेशन अधीक्षक रामेश्वर मीणा को सौंपा।