त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोरवा पुलिस का पैदल मार्च

त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोरवा पुलिस का पैदल मार्च

*एसडीओपी एवं मोरवा निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ पूजा पंडालों में पहुँचकर लिया स्थिति का जायजा*

आगामी त्योहारों खासकर दुर्गा पूजा एवं दीपावली के मद्देनजर *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* द्वारा मोरवा पुलिस बल के साथ सोमवार देर शाम क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य त्योहारों की भीड़ में असामाजिक तत्वों के बीच पुलिस का सीधा संदेश देना था की त्यौहारों में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। *पुलिस का मार्च मुख्य बाजार, मस्जिद तिराहा होते हुए क्षेत्र में स्थित सभी पूजा पंडालों में भी गया।* सभी दुर्गा पंडालों में पहुंचकर समिति के सदस्यों से बात की। जो दुकानदार अपनी दुकानों को रोड में अधिक बाहर बनाए हुए थे उन्हें सीमा में रहने की हिदायत दी गई, साथ ही अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित भी करवाया गया। इस दौरान लापरवाही पूर्वक वाहनों को खड़ा करके बाजार घूमने वाले ऐसे 7 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चलानी कार्यवाही की गई। एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मोरवा के साथ थाने का संपूर्ण पुलिस बल जिसमें विशेष तौर पर उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल, विनय शुक्ला, रूपा अग्निहोत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।