पहले चरण में 620 उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर
सिंगरौली 11 अक्टूबर। एमपीईबी शहरी क्षेत्र में पहले चरण में 620 घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जाने की कवायद तेज हो गयी है। स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद बिजली चोरी जैसी समस्याओं से विभाग के अधिकारियों को राहत मिलेगी तथा स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। जिले में आज सोमवार से चिन्हित घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य शुरू हो गया है।
एमपीईबी दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के लिए जबलपुर से आयी टीम ने 620 घरों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। जिले के शहरी क्षेत्रों में आज से स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री शहरी अजीत सिंह बघेल ने बताया कि पहले चरण में 620 घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जाने की अनुमति म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर से मिली है। जिसका सर्वे कार्य पूरा होने के बाद आज सोमवार से चिन्हित घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य शुरू हो गया है। आज प्रथम दिन 5 से 6 घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं। इन मीटरों के लग जाने से उपभोक्ताओं सहित बिजली अधिकारियों,कर्मचारियों को भी फायदे होंगे। बिजली कर्मचारियों को प्रत्येक माह एमआरआई रीडिंग के लिए उपभोक्ताओं के घर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत व वास्तविक लोड की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी। मीटर की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण मीटर तेज चलने या जल्दी खराब होने की शिकायतों में कमी आयेगी। इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली चोरी की समस्याओं से भी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को राहत मिलेगी।