331 करोड़ की लागत से एनएच-39 का होगा उन्नयन आज होगा देवसर में भूमि पूजन कार्यक्रम, जिले के विधायक भी रहेंगे मौजूद
सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 फोरलेन का भूमि पूजन एवं कार्यारंभ उन्नयन कल 8 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे देवसर में होगा। जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक, वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। सीधी-सिंगरौली एनएच-39 की लागत 331.16 करोड़ रूपये है।
गौरतलब हो कि सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग का भूमिपूजन वर्ष 2011-12 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया था। किन्तु संविदाकार गैमन इण्डिया लिमिटेड कंपनी की उदासीनता के चलते तकरीबन 10 साल बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका। सड़क परिवहन मंत्रायल भारत सरकार को टर्बिनेट कर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण व उन्नयन के लिए दूसरी बार निविदा कराया। निर्माणाधीन एनएच-39 को लेकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार व स्थानीय भाजपा नेताओं की खूब किरकिरी हो रही थी। विपक्ष लगातार हमलावर थे। सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक लगातार एनएच-39 को लेकर संवेदनशील थीं। सड़क का कार्य कैसे पूर्ण हो इसके लिए लगातार सड़क परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर निर्माणाधीन सड़क के बारे में अवगत कराती रहीं। एनएच-39 सड़क को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही थी। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी सांसद रीती पाठक के प्रयास का वर्चुअल के माध्यम से जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि सांसद के प्रयास से ही सड़क निर्माण के लिए दूसरी बार राशि मंजूर हुई है। अब वह घड़ी भी आ गयी है जब कि 8 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे देवसर में सीधी-सिंगरौली एनएच-39 का भूमि पूजन एवं कार्यारंभ होगा। एमपीआरडीसी से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच-39 निर्माणाधीन फोरलेन का शेष कार्य का भूमिपूजन व कार्यारंभ सांसद रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में होगा। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बेस, चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल, चुरहट विधायक सरदेंदु तिवारी, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल मौजूद रहेंगे।
निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 फोरलेन के कार्य को लेकर विपक्षी दल वर्षों से भाजपाईयों को आड़े हाथो लेते हुए हमलावर थे। वहीं जिलेवासी भी भाजपा सरकार को कोसते नजर आ रहे थे। किन्तु सांसद रीती पाठक ने उक्त मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से बराबर मिलकर उक्त मामले पर चर्चा करती रहीं। अंतत: सांसद का प्रयास सफल रहा और एनएच-39 सीधी-सिंगरौली के उन्नयन व शेष कार्य के लिए भारत सरकार सड़क परिवहन मंत्रालय ने 331.16 करोड़ की राशि स्वीकृत किया और अब सड़क उन्नयन का कार्य शुरू हो जायेगा।
*जर्जर हो चुकी है सीधी-सिंगरौली मार्ग*
निर्माणाधीन फोर लेन सीधी-सिंगरौली मार्ग जर्जर हो चुकी है। जबकि तीन महीने पहले तकरीबन 16 करोड़ रूपये की लागत से पैच मरम्मत का कार्य एमपीआरडीसी रीवा के द्वारा कराया गया था। किन्तु हैवी ओव्हरलोड वाहनों के चलने से भारी बारिश के दौरान सजहर जंगल का मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कार, जीप, वाहनों के आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीच में इन गड्ढों को मिट्टी, गिट्टी से भर दिया गया था, लेकिन वह कुछ दिनों तक ही मटेरियल टिक पाया।