माजन मोड़ से चल रहे कोल परिवहन पर कार्यवाही करने में जुट रहे पसीने, जिला प्रशासन के निर्देश खुलेआम अवहेलना

माजन मोड़ से चल रहे कोल परिवहन पर कार्यवाही करने में जुट रहे पसीने, जिला प्रशासन के निर्देश खुलेआम अवहेलना

सिंगरौली 3 अक्टूबर माजन मोड़ मुख्य मार्ग से चल रहा कोल परिवहन, के लिए 1 दिन लगाया जाता है पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बाकी दिन और रात में खुलेआम चलता है कोल परिवहन एसडीएम ऋषि पवार के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि माजन मोड़ से कोयले से लोड एवं खाली गाड़ियों को आवागमन का कोई परमिशन नहीं दिया गया है लेकिन माजन मोड़ पर चार कैमरे लगे हैं कैमरों की निगरानी में छत्तीसगढ़ सहित एस्सार व हिंडालको तक कोल परिवहन चलता है। जिसके बदले में यातायात सहित थाना चौकियों नजरियाना हर महीने दिया जाता है। जिला प्रशासन के निर्देश का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन कार्रवाई करने में पसीने छूट रहे हैं यह कारोबार वर्षों से चलता आ रहा है । जब कोई बड़ा अधिकारी या प्रदेश सरकार का कोई मंत्री आएगा तब इन कार्यों पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को खड़ा कर दिया जाता है लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए दो-तीन दिनों से लगातार फोटो वीडियो सामने आ रहे हैं कि माजन मोड़ से खुलेआम कोल परिवहन चल रहा है। ट्रांसपोर्टर सहित मोटर मालिक आकर पहले एक बार देखते हैं कि कोई है तो नहीं अगर रहता है तो गाड़ी को दूर ही खड़ा कर देते हैं जैसे ही पुलिसकर्मी यहां से जाते हैं पुनः कोल परिवहन चलने लगता है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि माजन मोड़ पर लगे चार कैमरे फिर किस काम के….?