कल प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कोल परिवहन रहेगा प्रतिबंधित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को दृष्टिगत रखते हुये उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली ऋषि पवार के द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए कोल परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान जिला अंतर्गत गोरबी ब्लाक बी, अमलोरी निगाही, जयंत, दुद्धिचुआ, झिंगुरदहा, एवं रेलवे साईडिंग मोरवा, महदेईया, गोदवाली, बरगवा सड़क मार्ग से परिवहन होने वाले कोयला वाहन, तथा पड़ोसी राज्य से सिंगरौली जिले मे कोलपरिवहन प्रतिबंधित रहेगा।