बीजेपी नपा अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल,नपानि प्रशासनिक महकमे में मचा बवाल

बीजेपी नपा अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल,नपानि प्रशासनिक महकमे में मचा बवाल

सिंगरौली 29 सितम्बर (लोलारक मिश्र व्यूरो चीफ कीर्ति प्रभा सिंगरौली) जिले के निवर्तमान नगर पालिक निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने अपने ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष के शिकायती पत्र देने के बाद प्रशासनिक महकमे में बवाल मच गया है। निगम अध्यक्ष ने कलेक्टर राजीव रंजन मीना को पत्र लिखकर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए हो रहे निर्माण कार्यों पर गुणवत्ताविहीन काम कराए जाने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा है कि नगर पालिक निगम के विभिन्न भागों में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत काम शुरू किए गए हैं जहां वार्ड 40 में गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह काम कुछ दिनों में ही खराब हो जाएंगे। कलेक्टर से सभी निर्माण कार्यों का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।बता दें कि पहली बार नगर निगम कमिश्नर बन के आए आरपी सिंह पर विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उनका तबादला हो गया था लेकिन राजनैतिक पकड़ के चलते वह एक बार फिर सिंगरौली आकर अपने चिर परिचित अंदाज में काम करना शुरू कर दिया । उनके काम करने के तरीके से अब नगर पालिक निगम के अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने सवाल खड़े किए हैं। श्री विश्वकर्मा ने पिछले दिनों सीवरेज के चल रहे काम में संविदाकार केके स्पंज कंपनी की लापरवाही के चलते 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग गई है। जानने वाली बात है कि करीब 4 माह पहले जब सीवरेज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से पहली मौत हुई थी अगर उससे सबक ले लिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था। कमिश्नर की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल
भाजपा नगर पालिक निगम के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के सवाल के घेरे में सीधे तौर पर कमिश्नर आरपी सिंह है। यदि कमिश्नर कामों की गुणवत्ता को देखने के लिए फील्ड पर निकलते तो ना केवल कामों की गुणवत्ता ठीक होती बल्कि अब तक ठेकेदार की लापरवाही के चलते होने बाली चार मजदूरों की मौतों को भी रोका जा सकता था। सूत्रों की मानें तो नगर निगम इस समय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यहां ठेकेदार बिना काम किए ही पैसे निकाल रहे हैं। कमिश्नर फील्ड में ना निकल कर सिर्फ चेक पर साइन कर अपना हित साधने में लगे हैं।गुणवत्ता विहीन हो रहा काम नगर निगम में इन दिनों गुणवत्ता विहीन काम हो रहे हैं इस बात को सिद्ध कर रहे हैं नगर पालिक निगम के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा उन्होंने कलेक्टर से पत्र लिखकर शिकायत की है कि निगम में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। जन घटना प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों तीन मजदूरों की मौत के बाद प्रशासन ने कंपनी के सुपरवाइजर सहित साइड इंचार्ज पर मामला दर्ज कर दिया था लेकिन मूल प्रोपराइटर केके स्पन कंपनी के ऊपर एफ आई आर अब तक नही दर्ज किया गया है यह गलत है प्रशासन शीघ्र केके स्पन कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कराए और पूरे मामले की निस्पक्ष जांच की जाए और दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।