देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह (आई ए एस) ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
आज देवसर के माननीय उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह (आई ए एस) ने प्रातः 11 बजे शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम- सहुआर, शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम- अतरवा एवं शासकीय हाई स्कूल ग्राम- अतरवा का औचक निरीक्षण किया। जिसमे शाला -सहुआर में 1 शिक्षक एवं शाला- अतरवा में 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। चारों अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई।
उन्होंने साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से गणित, सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्नों को पूछा। साथ ही छात्रों से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से मिलने वाले डिजीलेप के संबंध में चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को समय से स्कूल आने एवं बेहतर अध्यापन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान देवसर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यू एन सिंह एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री के के द्विवेदी भी मौजूद रहे।