पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री उमेश जोगा द्वारा जिला सिंगरौली अपराध गोष्टी का की गई समीक्षा

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री उमेश जोगा द्वारा जिला सिंगरौली अपराध गोष्टी का की गई समीक्षा

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों गणेश उत्सव, विश्वकर्मा जयंती के दौरान कोविड। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। अपराधों की समीक्षा करते हुए माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं बरामदगी पर संतोष व्यक्त किया गया तथा जिन मदों में अपराध वृद्धि हुई है उनमें अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री जोगा द्वारा बच्चियों की गुमशुदगी मामलों में ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री जोगा द्वारा चिटफंड कंपनियों के निवेशकों का पैसा लौटाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने तथा रेत, भूमाफिया, मिलावट खोरी एवं कालाबाजारी पर अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।