कल रात छापामार कार्यवाही देवसर एसडीएम आकाश सिंह आईएएस के कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
■ रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही, *देवसर एसडीएम आकाश सिंह आईएएस* ने अवैध रेत के उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण पर रोक होने के बाबजूद रेत माफियाओं द्वारा अपने गोरखेधंधे को लगातार दे रहे हैं अंजाम, रेत में अंकुश लगाने के लिए SDM ने चलाया अभियान
■ *एसडीएम के निरंतर कार्रवाई से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप*
■ *रेत माफियाओं के द्वारा ढोंगा शा. हाई स्कूल के समीप अवैध रेत का था भारी मात्रा में भंडारण*
■ रेत माफियाओं के गोरखधंधे के कारोबार एसडीएम का चला चाबूक,
*देवसर SDM आकाश सिंह (IAS)* ने तीन ट्रैक्टरो पर अवैध रेत भंडारण कर , अवैध रेत का परिवहन करते 3 ट्रैक्टर वाहनों को किया जब्त
▪️जियावन थाना के ग्राम ढोंगा गाँव के शासकीय हाई स्कूल के समीप हुए अवैध भंडारण का मामला
▪️राजस्व विभाग की इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस कार्यवाही में जुटी