जनाधिकार शिविर में 480 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड, 140 लोगों का खुला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का खाता
कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में सभी विकास खण्डो सहित नगर निगम के वार्डो में क्लस्टर वार जनाधिकार शिविर का आयोजन कर हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाया जा रहा है। इस क्रम मे विगत दिवस नगर निगम के वार्डो में आयोजित जनाधिकार शिविर मे 79 व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वही 45 व्यक्तियो के जन धन खाते खोले गये। शिविर मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के 9 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा के 6 खाते खोले गये। शिविर के दौरान उज्जवला योजना के तहत 33 नवीन गैस कनेक्शन दिये गये, वही सुकन्या समृद्धि योजना के 35 फार्म भरे गये।
बैढ़न जनपद के पंचायतो मे आयोजित शिविर मे 95 व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनाये गये। वही प्रधानमंत्री सुरक्षा के 9 खाते खोले गये। शिविर मे अटल पेशन योजना के 3 तथा नवीन गैस कनेक्शन के 74, सुकन्या समृद्धि योजना के 65 आवेदन पत्र भरे गये। वही देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत आयोजित शिविर में 114 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। सुरक्षा बीमा योजना के 87, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के 34, अटल पेशन योजना के 8, सुकन्या समृद्धि योजना के 6 खाते खोले गये। वही चितरंगी विकास खण्ड अंतर्गत आयोजित शिविर मे 191 व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनाये गये सुरक्षा बीमा योजना के 116 जीवन ज्योति सुरंक्षा योजना के 44 अटल पेषन योजना के 23 उज्जवल के तहत 167 सुकन्या समृद्धि योजना के 44 आवेदन प्राप्त किये गये।
कलेक्टर श्री मीना ने सभी उपखण्ड अधिकारियो सहित आर.आरटी टीम को निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शिविरो मे जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को प्रदान कराये इसके लिए पंचायत स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति के संदस्यो का सहयोग लिया जाये ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ मिल सके।