मोरवा पुलिस की कार्रवाई मेन रोड में खड़े ट्रेलर वाहनों से बैटरी और डीजल चोरी करते 3 गिरफ्तार

मोरवा पुलिस की कार्रवाई मेन रोड में खड़े ट्रेलर वाहनों से बैटरी और डीजल चोरी करते 3 गिरफ्तार

*देर रात मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों के डीज़ल व बैटरी चोरी करने वाले शातिर अपराधियों को कल देर रात मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि *डायमंड पेट्रोल पंप* के पास झाड़ियों में छुपकर कुछ लोग डीजल और बैटरी चुराने के प्रयास कर रहे हैं जिस पर तत्काल एक टीम रवाना कर एक घेराबंदी कर 3 लोगों को पकड़ा गया। जिनके नाम क्रम से *मिथलेश साहू, दीपू विश्वकर्मा, शिवरतन पुजवा* हैं। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इनके पास से प्लास्टिक की गैलन, लोहे की रॉड सहित अन्य समान मिले है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 490/21 धारा 401 ताहि का कायम किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, अशोक सिंह, दयानंद सिंह, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, अरुणेंद्र पटेल आरक्षक सुबोध तोमर, विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही।