टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन जिले के नागरिको में दिखा अपार उत्साह

टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन जिले के नागरिको में दिखा अपार उत्साह

शांय 5 बजे तक 40 हजार लोगो का किया गया कोरोना टीकाकरण
जिले में आज से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन आमजन मानस में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। वैक्सीन के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आई एम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन शांय 5 बजे तक जिले 275 टीकाकरण केन्द्रो मे माध्यम से लगभग 40 हजार लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अभी तक कुछ टीकाकरण केन्द्रो की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियो, समाजसेवियो, सभी धर्मो के धर्म गुरूओ, जन अभियान परिषद के वलेटियरो के साथ साथ टीकाकरण कार्य मे लगाये गये अधिकारियो कर्मचारियो के अथक प्रयासो से यह सफलता प्राप्त हुई है।