मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने किया हड़ताल का आगाज
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी संघ तहसील इकाई चितरंगी के पदाधिकारियों ने चितरंगी तहसीलदार कुनाल राउत को अपना भू अभिलेख का बस्ता सौप कर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए।
पटवारी संघ के मीडिया प्रभारी रमाशंकर वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ
द्वारा तीन सूत्री मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित मध्य प्रदेश पटवारी संघ
का ज्ञापन पत्र क्रमांक1320/पट.संघ/2021दिनांक 22/06/2021 तहसीलदार महोदय तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली को सौपे गये ज्ञापन पत्र क्रमांक01/पट.संघ/2021दिनांक 25/06/2021एवं कलेक्टर महोदय जिला सिंगरौली ज्ञापन क्रमांकQपट.संघ2021 दिनांक 29/06/2021 सौपा गया था किन्तु शासन द्वारा हमारी न्यायोचित मागों पर कोई निर्णय/आदेश नहींं किये जाने से हम पूर्व मे दिये गए ज्ञापन अनुसार दिनांक 10/08/2021 से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के लिए बाध्य हो रहे हैं।
इनका कहना है-चरण बध्द तरिके से सौपे गये ज्ञापन पर निर्णय/आदेश नहींं किये जाने से मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर दिनांक 10/08/2021 से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं- हरि वैश्य अध्यक्ष पटवारी संघ तहसील इकाई चितरंगी।
इनका कहना है-पटवारियों के हड़ताल पर होने से शासकीय कार्यों में समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
कुनाल राउत तहसीलदार चितरंगी