सिंगरौली में सपाक्स पार्टी द्वारा जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए सौंपा गया ज्ञापन
सिंगरौली जिले में आज सपाक्स पार्टी द्वारा जाति के आधार पर दिए जा रहे आरक्षण का विरोध करते हुए कलेक्टर के प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया सपाक्स पार्टी के नेताओं का कहना है कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए सपाक्स पार्टी के नेताओं ने यह भी कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड में नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है उसी तरह पूरे देश में नौकरी के प्रमोशन व जातिगत आरक्षण को हटाकर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए सपाक्स के नेताओं ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि सरकार जातिगत आरक्षण को समाप्त नहीं करती तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा व आर एस एस के लोग कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है यही उम्मीद के साथ हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है उम्मीद है कि प्रधानमंत्री महोदय ने निष्पक्ष होकर पूरे देश से जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करेंगे. 1- बाइट – प्रवीण शुक्ला. 2- बाइट – जितेंद्र द्विबेदी