देवसर के उपखण्ड सभागार में हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

देवसर के उपखण्ड सभागार में हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

 

देवसर, जिला- सिंगरौली (मप्र)

देवसर के उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह (IAS) की अध्यक्षता में उपखण्ड सभागार देवसर में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज हुई जनसुनवाई बैठक में
उपखण्ड देवसर अंतर्गत समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें माननीय उपखण्ड अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी समस्त योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने वनाधिकार पट्टे पर चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग से समीक्षा की। तत्पश्चात पिछले सप्ताह आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त हुए आवेदनों के निराकरण की संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की।

आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने दूर-दराज से आये हुए लोगों की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निश्चित समय अवधि में निराकरण करने का निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में देवसर के तहसीलदार श्री वंशराखन सिंह, नायब तहसीलदार श्री राजकुमार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय नारायण सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी श्री आर डी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग सुश्री ऋषिभा सिंह नेताम एवं अन्य विभाग प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।