मुख्यमंत्री ने कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत सिंगरौली जिले के 09 व्यक्तियों को वर्चुअल के माध्यम से प्रदाय की अनुकम्पा नियुक्ति
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से सिंगरौली जिले के 09 व्यक्तियों को कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान किये। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना का संचालन किया गया है। जिसके तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से 09 व्यक्तियों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये तथा जिले के एन.आई.सी. कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों को कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश की प्रतियां प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत शिक्षा विभाग में 05 लोगों को, स्वास्थ्य विभाग में 02, वन विभाग में 01 एवं सामाजिक न्याय विभाग में 01 कुल 09 प्रभावित परिवारों के आश्रितों को नियुक्ति दी गई। इन्हे मिली नियुक्ति, राघवेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार, प्रवेन्द कुमार, प्रवीण कुमार, सुनीता, अपर्णा, रंगदेव, राजलाल सिंह एवं शुभम देव को प्रदान किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान को सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के. जैन, निगमायुक्त आर.पी. सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।