नौगई द्वितीय गांव के दो तालाबों में चार मगरमच्छों ने डाला डेरा एक पखवाड़े में दो बकरियों को बनाया था निशाना
ग्रामीण दहशत में,सूचना के बावजूद भी बेपरवाह है कर्थुआ रेंज का अमला
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 30 जुलाई। वन परिक्षेत्र कर्थुआ के नौगई द्वितीय गांव स्थित पनिहवा एवं सरईहवा तालाब में चार मगरमच्छ डेरा डालकर पालतू मवेशियों का शिकार कर रहे हैं। एक पखवाड़े के दौरान दो बकरियों का शिकार कर चुके हैं। मगरमच्छों के इस आतंक से उक्त गांव के ग्रामीण खौफजदा हैं।
तत्संबंध में ग्राम नौगई द्वितीय के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित दो तालाब पनिहवा एवं सरईहवा में चार मगरमच्छों ने जून महीने से डेरा डाले हुए हैं। जहां 16 जुलाई को चन्द्रभान कोल एवं 28 जुलाई को गोलरी पिता तुलसी कोल की क्रमश: दो बकरियों को मगरमच्छ ने शिकार कर लिया। जिसकी जानकारी सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी को दी जा चुकी है। मगरमच्छों को सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य के सोन नदी में छोड़े जाने के लिए आग्रह भी किया। लेकिन वन विभाग के उदासीन अमले द्वारा अब तक मगरमच्छों का रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़े जाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है। लिहाजा मगरमच्छों के तालाब में डेरा जमाने के बाद ग्रामीण दहशत में रहते हैं। यहां के ग्रामीणों ने आगे बताया कि तालाब में कभी कभार बच्चे भी चले जाते हैं। तो वहीं दिनमान मगरमच्छ पानी से बाहर निकल खेतों में भी विचरण करते रहते हैं। सबसे बड़ा डर रात के समय रहता है। जहां अंधेरे में उन्हें घरों में आने का खतरा बना रहता है। आरोप है कि वन विभाग अमला किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। इसीलिए वन परिक्षेत्र कर्थुआ के परिक्षेेत्राधिकारी द्वारा मगरमच्छों को तालाब से हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। मगरमच्छों के आतंक से खौफजदा ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह एवं कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।