टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह की बेटी आस्था सिंह ने 96% अंक से हायर सेकेंडरी परीक्षा की उत्तीर्ण

टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह की बेटी आस्था सिंह ने 96% अंक से हायर सेकेंडरी परीक्षा की उत्तीर्ण

*अपनी मेहनत के बल पर आईएएस बनने का सपना है सपना*

सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12 हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में बरगवां थाना के *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान* की बेटी *आस्था सिंह चौहान ने 96 प्रतिशत अंक* अर्जित कर *केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली* को गौरवान्वित करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में आस्था ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, हिस्ट्री में 95, भूगोल में 97, सोशलॉजी में 95 एवं फिजिकल एजुकेशन 97 अंक प्राप्त किया है। आस्था की सफलता पर *केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सक्सेना एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई* देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

*आस्था का आईएएस बनने का है सपना*
आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय *माता श्रीमती संजू सिंह, पिता नागेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सक्सेना एवं शिक्षक शिक्षिकाओं* को देते हुए बताया कि आगे दिल्ली में एडमिशन ले कर पढ़ाई के साथ-साथ *लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा* की तैयारी करेगी। आस्था सिंह आगे चलकर अपनी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करके आईएएस प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं।

*पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने दी बधाई*
बरगवां थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान की बेटी आस्था सिंह चौहान की इस सफलता पर जिले के आला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।