जुलाई माह में एनसीएल से निदेशक (कार्मिक) सहित सेवानिवृत हुए 82 कर्मी
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) परिवार से जुलाई माह में कंपनी के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार, महाप्रबंधक (सामाग्री प्रबंधन) श्री ए के सिंह सहित 6 अधिकारी एवं 76 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए ।
एनसीएल मुख्यालय में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में श्री सत्यनरायण (चालक/मैकेनिक), श्री रूप नारायण साहू (पंप ऑपरेटर), श्री मिल्लू राम, (फोटोकॉपी ऑपरेटर) उपस्थित रहे । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकि/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने सेवानिवृत्त सहयोगियों द्वारा कंपनी में दिये गए योगदान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अनुभवी कर्मियों की सेवानिवृत्ति एक अपूरणीय क्षति है एवं उनका कंपनी की बुलंदी हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने सेवानिवृत्त कर्मियों के कुशल व स्वस्थ जीवन की कामना की ।
सभा में उपस्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधकों ने सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ अपने कार्य के अनुभव साझा किए। साथ ही, सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी एनसीएल से जुड़े अपने लंबे अरसे के अनुभव सुनाये।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में सेवानिवृत कर्मियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।