ग्राहक संगोष्ठी में 4 अवॉर्ड के साथ यूनियन बैंक ब्रांच मोरवा रहा अव्वल
सीधी के अक्षत रेसिडेंसी में *यूनियन बैंक* द्वारा ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के कुछ चुनिंदा ग्राहकों के साथ विचारों का आदान प्रदान कर ग्राहकों को आ रही समस्याओं को जाना। कोरोना काल के कारण अरसे बाद यूनियन बैंक द्वारा किए जा रहे ग्राहक संगोष्ठी में यूनियन बैंक ब्रांच मोरवा को 4 अवार्ड मिले। वहीं अपनी कार्यशैली से मोरवा शाखा को शीर्ष तक पहुँचाने के लिए मोरवा शाखा के *प्रबंधक नितिन पटेल* की तारीफ़ की। *सूड़ लाइफ इंश्योरेंस, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, वर्ष 20-21 में सभी लक्ष्यों को पूरा करने के साथ रीवा संभाग में सर्वश्रेष्ठ एटीएम के लिए भी यूनियन बैंक* को पुरूस्कृत किया गया। इस आयोजन में यूनियन बैंक सिंगरौली एवं सीधी जिले के 20 शाखाओं के प्रबंधक मौजूद रहे। संगोष्ठी में बतौर *मुख्य अतिथि उपस्थित भोपाल के महाप्रबंधक आर एल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि रीजनल हेड राजीव रंजन* बैंक के ग्राहकों से बैंकिंग सेक्टर में हो रहे बदलाव के विषय में चर्चा की। यूनियन बैंक मोरवा से चर्चा के लिए पहुंचे *व्यवसाई संजय सिंह एवं वीपी पांडे, निगाही ब्रांच से रामप्रताप सिंह व इंद्र प्रताप सिंह* ने आरबीआई की नई नीति के विरुद्ध नाराजगी जताई। उनके द्वारा बताया गया कि कई ऐसे खाताधारक हैं जिनके चालू अकाउंट के साथ ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की गई थी परंतु आरबीआई की नई गाइडलाइन के अनुसार अब उनका अन्य करंट अकाउंट नहीं रह सकेगा। वहीं नई पॉलिसी के तहत फिक्स डिपॉजिट पर ऑटो रिनुअल खत्म करने से ग्राहकों को अब बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे। महाप्रबंधक ने सभी के विचारों को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर इसका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।