नेमावर हत्याकाण्ड के आरोपियों को हो फासी की सजा: गोंगपा डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ व गोंगापा ने शहर में निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

नेमावर हत्याकाण्ड के आरोपियों को हो फासी की सजा: गोंगपा डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ व गोंगापा ने शहर में निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली 5 जुलाई। डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ सिंगरौली ने देवास जिले के नेमावर क्षेत्र में हुए सामूहिक निर्मम हत्याकाण्ड के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर सिंगरौली को पत्र सौंपा है। धरना प्रदर्शन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों के तादात में कार्यकर्ता शामिल थे।
सौंपे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि म.प्र.के देवास जिले के नेमावर में अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवार का जघन्य हत्याकांड हुआ है और पांच सदस्यों को निर्मम तरीके से हत्या कर शवों को नेमावर के नजदीक खेत में करीब 10 फीट की गहराई में गाड़ दिया गया और साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से शवों को गलाने के लिए उनके ऊपर संभवत: यूरिया नमक आदि भी डाला गया। जिससे पूरे देश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज में भारी रोष व्याप्त है। मृतकों की गुमशुदगी के 47 दिवस बाद संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाता है। साक्ष्य को नमक, यूरिया डालकर छुपाने का प्रयास व युवतियों के शवों पर कपड़ों का ना होना एवं पूर्व में राजनैतिक हस्तक्षेप से संदिग्ध आरोपियों को छुड़वाया जाना इस घटना में शामिल आरोपियों के प्राप्त संरक्षण को स्पष्ट करता है। प्रदेश के जनजाति समाज के परिवार के साथ हुई जघन्य हत्याकांड की घटना अत्यंत निंदनीय एवं सभ्य समाज को कलंकित करने वाली है। राज्य सरकार इस दु:खद घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करे। उपरोक्त हत्याकांड की सीबीआई जांच कराते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा फांसी दिलाया जाय, ताकि अनुसूचित जनजाति परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके। उक्त संघ के सदस्यों ने उक्त परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा व शासकीय नौकरी दिलाये जाने की मांग किया है।