अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारिता अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारिता अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

 

प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाता है,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शनिवार 3 जुलाई को विश्व भर में सहकारिता दिवस मनाया गया।
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 1923 से जुलाई के पहले शनिवार को हर साल मना रहा है…जिसके माध्यम से नागरिक, उनके समुदाय और राष्ट्र की राजनीतिक उन्नति के लिए आर्थिक,सामाजिक,सांस्कृतिक योगदान देकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
सहकारिता के जानकार बताते हैं कि सहकारिता दुनिया भर में 280 मिलियन लोगों को रोजगार देती है जो दुनिया की नियोजित जनसंख्या का 10% है।

इसी तारतम्य में सिंगरौली जिले के वरिष्ठ सहकारिता अधिकारियों ने भी जिले की विभिन्न समितियों/बैंक शाखाओं में जाकर वृक्षारोपण कर सहकारिता दिवस मनाया और लोगों को सहकारिता के प्रति जागरूक भी किया।
पी.के. मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता,गुंजारी लाल तिवारी सहित जिले के सहकारिता अधिकारियों ने कोयलखुथ,करसुआराजा, माडा आदि समितियों में जाकर वृक्षारोपण किया व उपस्थित किसानों को सहकारिता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।