17 सितंबर को युवा मोर्चा देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर 151 यूनिट रक्त दान कर मनाएगा जन्मदिन जिसकी तैयारी बैठक की गई
भाजपा प्रदेशध्यक्ष *श्री विष्णु दत्त शर्मा जी* एवम भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया *श्री बैभव पवार जी* के आह्वान पर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष *श्री वीरेंद्र गोयल जी* के निर्देश पर भाजयुमो *जिलाध्यक्ष श्री विनोद चौबे जी* के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सिंगरौली के द्वारा देश के *यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी* के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा लगातार कई वर्षों से रक्तदान का आयोजन किया जाता है जिसमें पिछले वर्ष *70 यूनिट रक्तदान* युवा मोर्चा के द्वारा किया गया इस बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के *जन्मदिवस पर 151 यूनिट रक्तदान करके* देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाएंगे जिससे आने वाले समय में रक्त की कमी से किसी की जान न जाए हर जरूरतमंद लोगों को रक्त आसानी से मिल सके ऐसा प्रयास भारतीय जनता युवा मोर्चा का है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में हर बूथ बाढ़ और ग्राम पंचायत स्तर पर मोहल्ला स्तर पर टीम बनाकर उसे रोकने का पूरा प्रयास करेगा
इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप शुक्ला जी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल जिला मंत्री शिवेंद्र पांडे आशीष पांडे राजीव तिवारी राजबली शाह अतीत शर्मा विपिन मिश्रा अरविंद दुबे आशीष प्रवीण सिंह अरविंद सिंह चौहान प्रशांत सिंह तरुण गुप्ता अमित चौबे उमेश शाह विक्रम शाह वालों रूपेश शाह संदीप चौबे राज चौबे एवं कई युवा साथी पदाधिकारी उपस्थित रहे
आपका
विनोद चौबे
जिलाध्यक्ष
भाजपा युवा मोर्चा सिंगरौली मध्यप्रदेश