मालगाड़ी की चपेट में आई महिला की मौके पर हुई मौत वही बच्ची घायल

मालगाड़ी की चपेट में आई महिला की मौके पर हुई मौत वही बच्ची घायल

सिगंरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजराबहारा रेलवे स्टेशन के पास माल गाडी़ ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत और 8 माह की बच्ची घायल अवस्था में पड़ी हुई रेलवे ट्रैक में मिली
जानकारी अनुसार गजरा बहरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन जाने के बाद लोगों ने देखा की पटरी के किनारे बुरी तरह से कुचला हुआ एक महिला और बच्ची पड़ी हुई थी, जिसके बाद तुंरत सरई पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरई थाना प्रभारी द्वारा घायल अवस्था में पड़ी बच्ची को तुरंत अपने वाहन से सरई अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान अभी बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है वही बच्ची को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।

वहीं सरई पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरई लाया गया और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला व बच्ची की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि या तो महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई या फिर जानबूझकर कहीं आत्महत्या की कोशिश तो नहीं की फ्री हाल सरई पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।

*जानकारी के अनुसार मृतक महिला रामबाई सिंह उम्र 28 वर्ष उसी की बच्ची कजल सिहं जिसकी उम्र 8 माह हैं महिला की ससुराल सुहिरा आमिलिया में बताया जा रहा है और माईका ठरकठैला में हैं। जो अभी वर्तमान समय में अपने मायके में रहती थी।*